पांचवें दौर की बैठक में किसान नेता बोले- कॉरपोरेट फार्मिंग से सरकार को फायदा, हमें नहीं
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी है , किसानों की आज सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक चल रही है , इससे पहले 3 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक बेनतीजा रही थी।
पांचवें दौर की बैठक के दौरान किसानों ने सरकार से साफ कह दिया है कि उन्हें कॉरपोरेट फार्मिंग कानून नहीं चाहिए , उन्होंने कहा है कि इससे सरकार को फायदा होगा, किसानों को नहीं। मीटिंग के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि हमारे पास इतना सामान है कि हम एक साल गुज़ार सकते हैं , हम कई दिनों से सडको पर है , अगर सरकार यही चाहती है कि हम सड़कों पर ही रहें तो हमें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम अहिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे।
जरूर पढ़े : किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.