1.28 करोड़ से वीआईपी रोड का निर्माण हुआ शुरू
यमुनानगर : वीआईपी रोड (नेहरू पार्क से प्यारा चौक) का नगर निगम ने निर्माण शुरू कर दिया है। इस सड़क का काम लगभग डेढ़ साल से रूका हुआ था। 1.28 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क पर बीटूमिन लेयर डाली जा रही है। इसके लिए हाईवे बनाने में इस्तेमाल होने वाली पेवर मशीन लगी हुई है। जल्द ही निर्माण पूरा किया जाएगा। शुक्रवार को मेयर मदन चौहान ने सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की मशीन द्वारा गुणवत्ता जांची। जांच में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही पाई गई। महापौर चौहान ने अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य सही ढंग से व उचित तरीके से करने की बात कहीं।
बता दें कि शहर को मॉडल टाउन से कनेक्ट करता मुख्य मार्ग प्यारा चौक से नेहरु पार्क तक है। जिस पर विधायक, मेयर , पुलिस अधीक्षक इन सभी ला आवास है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों की मुख्य ब्रांच, बड़े मॉल व रेस्तरां भी हैं। शहर का सबसे महत्वपूर्ण पार्क नेहरू पार्क भी इसी मार्ग पर है। मार्ग के खस्ताहाल होने व ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर जून-2018 में सीएम अनाउंसमेंट में मार्ग की चाैड़ाई 20 से बढ़ाकर 25 फुट करने व दोनों ओर स्टॉर्म वाटर ड्रेन व टाइल बिछाने के काम का विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिलान्यास किया था। इसका एस्टीमेट 1.28 करोड़ रुपये बनाया गया था। मार्ग पर दोनों तरफ स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व टाइलिंग का काम काफी समय पहले हो गया था। लेकिन बाद में पेमेंट रुकने पर काम नहीं हो पाया था । अब नगर निगम ने ठेकेदार को हो चुके कामों के लिए 45 लाख की पार्ट पेमेंट की गई है । जिसके बाद अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। ड्रेन व टाइल वर्क रिपेयर करने के बाद सड़क पर अब बीटूमिन लेयर डाली जा रही है। शनिवार सुबह पहले नगर निगम एसई आनंद स्वरूप ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। इसके बाद मेयर मदन चौहान ने सड़क के निर्माण का निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता जांची। मेयर मदन चौहान ने अधिकारियों से मशीन में निर्माण सामग्री डालकर खुद इसकी गुणवत्ता की जांच करवाई। इसके बाद अधिकारियों को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
रेलवे व वर्कशॉप रोड पर अग्रसेन (स्टेशन) चौक से यमुनानगर बस स्टैंड तक मार्ग को 4.45 करोड़ से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा करने का काम भी नगर निगम ने शुरू किया हुआ है। मार्ग पर सिंगल लेयर डालने के बाद से सीएम अनाउंसमेंट में फंड ना आने से डेढ़ साल से काम बंद था। अब यह काम भी शुरू करवा दिया गया है। शहीद भगत सिंह चौक से बस स्टैंड तक दोनों तरफ ढाई मीटर एरिया में लेयर बिछा दी गई।