अखिल भारतीय किसान सभा समर्थन देने दिल्ली के लिए भी रवाना हुए सदस्य
इस अवसर पर जरनैल सांगवान व धर्मपाल चौहान ने कहा कि सरकार ने
यह काला कानून लागू करके किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है और किसानो
के विरोध के बाद भी सरकार इस कानून को वापिस लेने में तानाशाही रवैया अपना रही है।
हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी किसानों
को कांग्रेसी व अपराधिक तत्व बताकर बदनाम कर रहे हैं।
देश व प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी के ऊपर दुश्मनों की तरह हमला किया जा रहा है। सरकार सडक़े खोदकर, आंसू गैस के गोले चलाकर, लाठियां बरसाकर किसानो की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह किसानों से बात करने की बजाए हैदराबाद चुनावों में रोड शो कर रहे हैं।
इस कडक़ती ठंड में किसान खेती बचाने के लिए जी जान से संघर्ष कर रहे है और किसान अपना हक लेकर ही रहेगें। देश की अधिकांश जनता व सभी संगठन भी किसानो की इस लड़ाई में किसानो के साथ है। मौके पर गुरबचन सिंह, सोमनाथ, विनोद त्यागी इत्यादि मौजूद थे। आदि ने भाग लिया। रादौर बस स्टैन्ड से एक जथा दिल्ली के लिए रवाना हुआ।