कल किसानो के साथ होने वाली बैठक में हो सकता है समाधान : खट्टर
करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से कृषि कानून को लेकर बात चीत की , आपको बता दे की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से दिल्ली में मुलाकात की है , तो वही मुख्यमंत्री ने भारत बंद की काल को लेकर कहा की आज का भारत बंद बहुत शांतिपूर्ण तरीके से किसानो द्वारा किया गया , उसके पश्चात हमने भी पूरी त्यारियां की हुई थी ,मुख्यमंत्री ने कहा की कुल मिलाकर सारा आंदोलन शांतपूर्ण तरीके से चलता रहा , सभी तरह की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की किसानो से भी बातचीत चल रही है कुछ किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। लेकिन बहुत सारे किसान ऐसे है जो कृषि बिलो में सुधार के समर्थन में है। उनको भी समझाया जा रहा है , वही हरियाणा की राजनीति में हो रहे उतार चढ़ाव को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा की ऐसा कोई विषय नही आएगा , किसान हमारे सबके है । कोई खुलकर समर्थन देगा कोई खुलकर नही देगा।