वैश्विक गीता पाठ भी ज्योतिसर में किया जाएगा
केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता ने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की सदस्य सचिव एवं राज्यपाल की सचिव जी अनुपमा व उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से गीता स्थली ज्योतिसर में गीता पाठ का आयोजन किया गया। यह गीता पाठ 25 दिसम्बर तक चलेगा तथा महोत्सव के समापन समारोह पर 25 दिसम्बर को ही दोपहर 12 बजे वैश्विक गीता पाठ भी ज्योतिसर में किया जाएगा। इन तमाम कार्यक्रमों का प्रसारण केडीबी और महोत्सव की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।