Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

DAV गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति किया जागरूक

ऑन लाइन एक्सटेंशन में छात्राओं को एड्स के प्रति किया जागरूक




City Life Haryana |  यमुनानगर : डीएवी गल्र्स कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए ऑन लाइन एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन यमुनानगर की ब्रांच मैनेजर डॉ. अंजना तलूजा मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व रेड रिबन क्लब कनवीनर डॉ. सीमा सेठी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 




डॉ. तलूजा ने कहा कि एड्स वास्तव में अपने आप में कोई बीमारी नहीं है बल्कि एचआईवी के संक्रमण के बाद जब रोगी व्यक्ति छोटी-छोटी बीमारियों से लडऩे की शारीरिक क्षमता भी खो देता है और शारीरिक शक्ति का विनाश हो जाता है, तब जो भयावह स्थिति पनपती है, वही एड्स है। एचआईवी संक्रमण को एड्स की स्थिति तक पहुंचने में 10-12 साल और कभी-कभी तो इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। 




उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी की वजह से दुनियाभर में हर साल लाखों लोग समय से पहले काल का ग्रास बन रहे हैं। इस बीमारी के खात्मे के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक इसके ईलाज की खोज नहीं हो पायी है। 



उन्होंने बताया कि  एंटी-रेट्रोवायरल उपचार पद्धति को अपनाने से एड्स से जुड़ी मौतों का आंकड़ा साल दर साल कम हो रहा है। लोगों को इस दिशा में जागरूक किए जाने की भी जरूरत है कि एड्स भले ही अब तक एक लाइलाज बीमारी ही है , लेकिन फिर भी एड्स पीडि़त व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads