मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की जॉइन
कांग्रेस की कद्दावर नेता व प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने थामा भाजपा का दामन।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की जॉइन।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला से भाजपा के नगर निगम मेयर पद प्रत्याशी कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा सहित भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूद।
पंचकूला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से मेयर पद की टिकट की दावेदार थी रंजीता मेहता।
कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने पर थी आहत।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित उनके आवास
पर पहुंचे।
और रंजीता मेहता ने उनकी मौजूदगी में बीजेपी पार्टी की ज्वाइन।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है और हम उनका स्वागत करते हैं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास दिखाया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य व उनकी नीतियों पर भी विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि रंजीता मेहता एक बड़ी राजनीतिक हस्ती हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से रंजीता मेहता एक बेहतरीन प्रवक्ता है अब वह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विचारों को भी बेहतरीन तरीके से जनता के बीच में रखेंगी।
"जब वतन ने मांगी थी कुर्बानी सर मेरा कटा था, जब मैंने वतन से पनाह मांगी, तो पूछा तेरा वतन से वास्ता क्या है?" इस शायरी के साथ रंजीता मेहता ने अपने आहत मन की बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बच्चेखानी पार्टी है।
और वहां पर रहकर यह मैंने महसूस किया है कि मेहनत करने वालों की क़दर नहीं होती।
जिस तरह से बच्चों ने भी मेहनत की थी उससे न केवल मैं आहत थी बल्कि मेरे कई ऐसे बच्चे जो मेहनत कर रहे थे उनकी भी टिकट काटी गई, वो भी आहत हुए हैं।
जिसकी वजह से आज मैंने भाजपा को ज्वाइन किया है।
आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीति पर चलते हुए करेंगी पार्टी की नीतियों का प्रचार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके का परिवर्तन लाना चाहते हैं और जिस तरह के सुधार करना चाहते हैं उसमें करेंगी सहयोग।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका मान-सम्मान भाजपा पार्टी में पूरा होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व भाजपा मेयर पद प्रत्याशी कुलभूषण गोयल का रंजीता मेहता ने अपने घर पहुंचने पर किया स्वागत।