देर रात गांव खजूरी के समीप हुआ दर्दनाक हादसा
जबकि घायल युवक भी गांव सूरा का ही रहने वाला है। पुलिस ने
मृतको के शव को पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनो को सौंप दिया और मामले में
भा.दं.सं की धारा 279, 337 व 304 के तहत आगामी कार्रवाई
शुरू कर दी है। क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना से मृतको के गांव में मातम छा गया।
गांव सूरा निवासी घायल गौरव ने पुलिस को दी जानकारी में बताया
कि उसे यमुनानगर की ओर किसी काम से जाना था। जिस कारण वह अपने दोस्त सूरा निवासी
अजय, अलीपुरा निवासी मोहित व गांव सूरा निवासी गौरव पुत्र बाबूराम को
साथ लेकर एक आल्टो केटेन कार में सवार होकर आ गए। जब वह गांव खजूरी के समीप पहुंचे
तो अचानक एक तीव्र मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन की तेज लाईट उनकी आंखो में
पड़ी।
जिससे उनकी कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद कार
सडक़ किनारे खड़े पेड से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे चारो गंभीर रूप से
घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगो ने ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस
दौरान गौरव, अजय व मोहित की मौत हो गई। थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि
हादसा कार चालक द्वारा सामने से आ रहे वाहन की लाईट पडऩे के बाद गाड़ी से नियत्रंण
खो देने के बाद हुआ है। जिसमें तीन युवको की मौत हुई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से
घायल है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।