कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य लगातार जारी
इस अवसर पर डा. विजय परमार ने बताया कि स्वास्थय विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य लगातार जारी है। जांच के दौरान 7 नये केस सामने आए है। जिसमें से 2 युवती एक 14 वर्षीय व एक 16 वर्षीय गांव चमरोड़ी से है। जबकि रादौर की शास्त्री कालोनी में एक 39 वर्षीय व्यक्ति, जाट नगर में 61 वर्षीय व 48 वर्षीय व्यक्ति, रादौर के वार्ड नंबर 7 में 48 वर्षीय व्यक्ति व गांव सढूरा में 41 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान
चलाया जा रहा है लेकिन कुछ जगह देखने को मिल रहा है कि लोग जांच में रूचि नहीं ले
रहे है। जबकि यह हमारी भूल है। क्योंकि अगर हम जांच से भागते है तो कही न कहीं हम
कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में भागीदारी निभा रहे है। जांच के दौरान कोरोना
संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने से इस संक्रमण को आसानी से आगे फैलने से रोका जा
सकता है और उस व्यक्ति का भी समय रहते ईलाज संभव हो जाता है जो कि पॉजीटिव पाया
गया है। इसलिए जांच से न भागकर लोग कोरोना जांच अवश्य करवाए। यही हमारा राष्ट्रीय
धर्म भी है।