हेमंत सेवा समिति ने युवाओ को उपलब्ध करवाया खेलो का सामान
इस अवसर पर हेमंत सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन डा. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज से नशे को जड़ से समाप्त करना है। जिसको लेकर समिति द्वारा अब तक सैंकड़ो नशामुक्ति कैम्प लगाकर हजारों लोगों को नशामुक्त किया जा चुका है। जिससे कई परिवार नशे के कारण बर्बाद होने से भी बच गए है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भी नशे की बुराई से दूर रहे इसके लिए भी वे समय समय पर युवाओं को समिति के द्वारा जागरूक करते है और युवा खेलो के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे इसके लिए उनकी हर संभव सहायता भी की जाती है।
युवाओ को जागरूक करने के लिए भी समिति द्वारा जागरूकता शिविर लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि नशे से जहां व्यक्ति व उसके परिवार का जीवन बर्बाद हो जाता है वहीं खेलो से न केवल व्यक्ति का शरीर भी स्वस्थ रहता है बल्कि उसका कैरियर भी नई ऊंचाईयो को छू सकता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर खेलो में अपना भविष्य बना सकते है। इसलिए नशे से दूर रहे और खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। इस अवसर मनीष कुमार, लवप्रीत, हेंमत, सोनू, नुकेत सैनी, शौरिक, सविन, बलवंत, रविन्द्र, भूरा, शालू आदि मौजूद थे।