5 दिन तक पुलिस बनाती रही समझौते का दबाव
बबिता का कहना है कि 11 नवम्बर को उसके पड़ौस में रहने वाली एक महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ उसके घर आई और अपनी बेटी को तैयार होने के लिए छोड़ गई, जो करीब चार घण्टे तक उसके घर पर रही। अगले दिन जब वह घर पर नही थी, तो वह लड़की दुबारा आई और इसके बेटे उमंग राठी को आई-लाइनर लेने की बात कहने लगी, तो बेटे ने उसे कमरे में जाने की इजाजत दे दी। उस लड़की को पता था कि इनके जेवर और नकदी अलमारी में होती है। जिसका फायदा उठाकर उसने वहां से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।
-नाबालिग लड़की और माँ
पर लगे लाखों की नकदी और जेवरातों की चोरी के आरोप
-5 दिन तक पुलिस
बनाती रही समझौते का दबाव
-मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
वही, बबिता का कहना है कि पुलिस को शिकायत दी है। लेकिन आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस का कहना है कि वह इस चोरी कि हर एंगल से जांच कर रही है। और जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।