सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त के आदेशों पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद के नेतृत्व में टीम को गठन किया गया। टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार, राकेश तेजली व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए। रोड सेफ्टी को लेकर नगर निगम की इस टीम ने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) से लेकर महावीर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया। बतां दे कि रेलवे रोड पर नगर निगम कार्यालय से महावीर चौक तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ था।
दुकानदारों ने टैंट व स्टॉल लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति रहती थी। इससे आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। इसी के मद्देनजर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। रेलवे रोड पर जैसे ही नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। टीम को देख दुकानदार स्वयं सामान उठाकर दुकानों के अंदर रखने लगे।
इस दौरान निगम की टीम ने सड़क पर रखे सामान को उठाकर निगम की ट्रॉली में लोड किया। इस दौरान टीम द्वारा सड़क पर रखे बैंच, पोल, टैंट क्रेट व अन्य सामान को जब्त किया। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान भविष्य में भी चलाया जाएगा।
उधर, जगाधरी में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज के नेतृत्व में बुड़िया चौक से बुड़िया गेट पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क तक रखे सामान को उठाकर जब्त किया गया। दुकानदारों द्वारा सामान व बोर्ड रखकर सड़क पर करीब तीन फुट तक कब्जा किया हुआ था। जिसे नगर निगम की टीम ने मुक्त करवाया।