Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर : बिना कुछ करे बैंक से निकल गए 22 लाख रूपये, आप भी रहे सतर्क

ऑनलाइन ठगी का सिलसिला बड़ा 

                                              



CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :  कोरोना काल मे ऑनलाइन ठगी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हैकर्स खातों को हैक कर आपकी मेहनत के पैसों पर घात लगाए बैठे है और मौका मिलते ही बैंक के खातों से पैसा निकाल रहे है। यमुनानगर के हुड्डा में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है । जिसमे शिकायत कर्ता ने ना तो बैंक से कोई पैसा निकाला गया और ना ही पेटीएम ना कोई ओटीपी फिर भी 22 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस मामले में हुड्डा थाना एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जिन खातों में 15 लाख रुपए गए उन्हें फ्रीज कर दिया गया है ।



बिना खातों से पैसे निकलवाये ,बिना पेटीएम चलाये और ना ही कोई ओटीपी आया ऐसे शातिर तरीके से हैकर्स ने 22 लाख रुपए साफ कर दिए। ये ठगी सेक्टर 17 हुड्डा निवासी सरोज भाटिया के साथ हुई। अजीबोगरीब इस ठगी का तब पता चला जब सुबह उनके बेटे विशाल भाटिया ने मोबाइल पर मैसेज देखा। सरोज की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। सरोज भाटिया ने बताया कि उनके बैंक ऑफ बरोदा की जगाधरी शाखा में 4 खाते है। 

24 जनवरी की रात को मोबाइल बंद कर सो गए। 25 जनवरी की सुबह जैसे ही मोबाइल खोला, तो उस पर कई मैसेज आये। जब बेटे विशाल ने मोबाइल देखा, तो उसमें अलग अलग कर 22 लाख रुपए निकल चुके थे। ये देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वह तुरंत बैंक में पहुचे ओर इस बारे में बात की तो बैंक से उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से गुजरात में पैसे निकाले गए हैं। दो बैंक ऑफ बरोड़ा के खातों में पैसे निकाले गए । इसके अलावा पेटीएम से तीन अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। 


वही इस मामले सेक्टर 17 थाना हुड्डा एसएचओ अजीत कुमार ने बताया कि खाते से 22 लाख रुपये निकलने के मामले में एफआईआर दर्ज की  है। बैंक से संपर्क किया गया। 15 लाख रुपये गुजरात में दो लोगों के खाते में गए हैं। यह पैसा फ्रीज करा दिया गया है। तीन नंबरों पर पेटीएम से पैसा भेजा गया है। उन नंबरों की जांच की जा रही है। बैंक से भी पूछताछ की जाएगी। शुरुआती जांच में हैकर्स के द्वारा हैक करके पैसों को निकाला गया है ऐसा लग रहा है लेकिन जांच की जा रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी। 



वही ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे है इसको लेकर एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि हमे और सतर्क होने की जरूरत है समय समय पर हम अलग अलग माध्यम से लोगो को जागरूक करते रहते है ऑनलाइन पैसों के लेनदेन को लेकर सावधानी बरतें किसी को भी ओपीटी न दे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads