Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर : 2 दिवसिय एन.पी.एच.सी.ई ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ : डॉ विजय दहिया

सभी मैडिकल ऑफिसर व दन्त चिकित्सको का होगा प्रषिक्षण


CITY LIFE HARYANA |  यमुनानगर : सिविल सर्जन डा. विजय दहिया द्वारा एन.सी.डी. प्रोगाम के तहत 2 दिवसिय एन.पी.एच.सी.ई ट्रेनिंग का शुभारंभ मुकन्द लाल नागरिक अस्पताल यमुनानगर मे किया गया। इस ट्रेनिंग के तहत जिले के सभी मैडिकल ऑफिसर व दन्त चिकित्सको को स्टेट द्वारा प्रषिक्षित डाक्टर (टी.ओ.टी.) डा.विजय परमार व डा. पुनित कालरा द्वारा प्रषिक्षित किया जाएगा  ।



इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये यह भी बताया की जिले मे एन.पी.एच.सी.ई. ट्रेंिनग  के माध्यम से  जिला यमुनानगर के सभी ग्रामीण व शहरी सस्ंथानो के डाक्टर को प्रषिक्षित किया जाएगा जिससे वह बुर्जुगो के जीवन को बेहतर बनाने व उनकी देखभाल संम्बधी तथ्यो को भलिभांति समझ सके क्योकि 60 वर्ष के बाद व्यक्ति का जीवन पुनः बचपन की और चल पडता हे जिससे उनका देखभाल/केयर एक छोटे बच्वे की तरह रखनी पडती है जिसके लिए समय समय पर डाक्टरो को प्रषिक्षण देना आवष्यक है ।



इस अवसर पर एन.पी.एच.सी.ई. ट्रेनिंग मे प्रषिक्षित डॉक्टर पुनित कालरा ने बताया कि सरकार द्वारा बुर्जुगो के लिए एक पालिटिव केयर प्रोगाम चलाया गया है जिससे जो बुर्जुग बिलकुल बैड पर है ओैर अस्पताल आने मे असमर्थ है उनको मैडिकल टीम समय समय पर देखा जाता है । उन्होने बताया कि बुढापे मे व्यक्ति बिलकुल अकेला महसूस करते है इसलिए उन्हे स्पेषल केयर की आवष्यकता होती है जो कि इस प्रषिक्षण कि माध्यम से सरल है। इस अवसर डा. पूनम चौधरी उप सिविल सर्जन एन.सी.डी., डा. विजय परमार उप सिविल सर्जन एन.एच.एम., डी.एफ.एल.सी. बोबेष पंजेटा व अन्य स्टॉफ मौजूद था ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads