तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदातों का किया खुलासा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबंधक थाना,चौकी इंचार्ज व अपराध शाखा इंचार्ज को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में अपराध शाखा--2 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने घोडो पिपली में 24 अक्टूबर शाम के समय लूट को अंजाम दिया था। आरोपियों ने दो स्नेचिंग के मामलों का भी खुल्लासा किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूरे मामलों का खुल्लासा हो सके। वही टीम ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के आरोपियों को प्रोडक्शन रिमांउ पर लिया है।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन आरोपी वारदात की फिराक में हमीदा हैड पर धूम रहे है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन, एएसआई उमेश, आजाद, कुलदीप, हुसन,योगेश की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान पुराना हमीदा निवासी हरदीप उर्फ टोनी, मोहसीन व मोहम्मद रहमान के नाम से हुई। आरोपी रहमान यूपी का रहने वाला है, लेकिन अब पुराना हमीदा में रहता है। आरोपियों ने एक लूट व दो स्नेचिंग के मामलेां का खुल्लासा किया है। आरोपी मोहसीन की बाइक पर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हॅै।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि 24 अक्तूबर 2020 को घोडो पिपली स्थित अमृत पैट्रोल पंर शाम के समय तीनों आरोपी बाइक में तेल डलवाने के बहाने गए और मौका लगते ही वहां सेल्समेन से मारपीट कर नगदी लूट कर फरार हो गए थे। यह मामला बुडिया थाने में दर्ज है। इसके अलावा 19 जनवरी को हमीदा से पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीना था। 6 दिसंबर 2020 को निगम कार्यालय के नजदीक रेलवे स्टेशन रोड पर महिला से पर्स छीना था। जिसमें नगदी व मोबाइल था। आरोपियों ने तीन मामलों का खुल्लासा किया है। आरोपियो के खिलाफ पहले भी स्नेचिंग व चोरी के अन्य मामले दर्ज है, जो कोर्ट मेंं विचाराधीन है।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि 24 अक्तूबर 2020 को घोडो पिपली स्थित अमृत पैट्रोल पंर शाम के समय तीनों आरोपी बाइक में तेल डलवाने के बहाने गए और मौका लगते ही वहां सेल्समेन से मारपीट कर नगदी लूट कर फरार हो गए थे। यह मामला बुडिया थाने में दर्ज है। इसके अलावा 19 जनवरी को हमीदा से पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीना था। 6 दिसंबर 2020 को निगम कार्यालय के नजदीक रेलवे स्टेशन रोड पर महिला से पर्स छीना था। जिसमें नगदी व मोबाइल था। आरोपियों ने तीन मामलों का खुल्लासा किया है। आरोपियो के खिलाफ पहले भी स्नेचिंग व चोरी के अन्य मामले दर्ज है, जो कोर्ट मेंं विचाराधीन है।