यमुनानगर पहुंचे पंजाबी गायक शिवजोत, पंजाबी गायक के गीतों पर झूमे युवा
इस दौरान शिवजोत
सिंह के द्वारा प्रस्तुत किए गए जस्ट फेंरडा, प्यार तैनू होजाना दोबारा-गल्ला नाल होना नी गुजारा व तेरी
मेरी बिगड़ गई जैसे पंजाबी गीतो पर युवाओ को झूमने पर विवश कर दिया। युवाओ में
अपने पंसदीदा गायक को देखने व उनके गानो पर झुमने का इतना उत्साह था कि उनके
कार्यक्रम में पहुंचते ही सभी युवा स्टेट के पास एकत्रित हो गए और उनके गीतो पर
जमकर थिरके।
कार्यक्रम का
शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जबकि कार्यक्रम
में इंस्पेक्टर संदीप कुमार भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता राईट डायरेक्शन के एम.डी विनय मित्तल व अभिषेक मित्तल ने की।
इस अवसर पर
मुख्यातिथि निश्चल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राईट डायरेक्शन युवाओ के विदेश
में जाकर शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा करने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहा
है। जिसकी बदौलत आज तक उनके जिले से हजारो युवा उनके माध्यम से अपने इस सपने को
पूरा करने में सफल हो पाए है। उनका यह प्रयास सराहनीय है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र
में होने वाले सामाजिक कार्यो में भी संस्था द्वारा दिया जा रहा योगदान
काबिलेतारिफ है। जिससे अन्य सामाजिक व शिक्षण संस्थाओ को भी प्ररेणा लेकर भविष्य
में सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करना चाहिए।
संस्थान के एमडी
विनय मित्तल व अभिषेक मित्तल ने बताया कि पिछले दो माह में उनके संस्थान के माध्यम
से अकेले आस्टे्रलिया के करीब 200 वीजा छात्रो के लगे है। जिससे अब यह छात्र आस्टे्रलिया
में जाकर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के इस सपने को पूरा कर सकेगे। इसलिए आज इस
कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें न केवल छात्रो को संयुक्त रूप से वीजा
उपलब्ध करवाए गए बल्कि भविष्य में उनके लिए जरूरी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध करवाई
गई। ताकि विदेश में जाकर इन छात्रो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़
सके। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था के अब तक 10 ब्रांच खुल चुकी है।
भविष्य में उनकी संस्था और अधिक ब्रांच खोलकर इसका युवाओ को फायदा देने के लिए
प्रयासरत है।
मौके पर अमित
चौधरी, पंकज चौधरी, प्रदीप सिंगला, धनपत सैनी, अभिषेक गुप्ता,
गौरव आहुजा, प्रदीप चौधरी, सुमित गोयल इत्यादि मौजूद थे।