बीजेपी देश तोड़ने का काम कर रही है
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी को नए सिरे से जिम्मेदारियां देने के लिए आज की बैठक।
किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कल 26 जनवरी के दिन किसान को अपमानित करने का काम किया गया।
कहा इसको लेकर इनेलो निंदा प्रस्ताव ले कर आये है जो सरकार को भेजेंगे।
बढ़ती मंहगाई और कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा के किसान के परिवार को नौकरी , एक करोड रुपए और किसान को शहीद का दर्जा मिले यह प्रस्ताव रखे हैं।
यह सभी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे।
किसान आंदोलन में लाल किले पर हुई घटना पर अभय चौटाला ने कहा कि यह किसी और की नहीं भाजपा की शरारत है और झंडा भी बीजेपी द्वारा ही लगवाया गया।
और बीजेपी लोगो को गुमराह करने के लिए ऐसे पहले भी करती रही है।
अभय चौटाला ने कहा एक्टर दीप सिद्धू बीजेपी का अपना आदमी है।
चौटाला ने कहा गाजीपुर बॉर्डर से भाजपा ने अपने लोगों को यह शरारत करने के लिए भेजा था।
कहा बीजेपी ने साजिश के तहत ही गोधरा कांड करवाया था और गुजरात की जामा मस्जिद में भगवान राम के झंडे की जगह अपना भगवा लगाकर आये थे बीजेपी वाले।
किसान इनकी साजिश का शिकार नही होगा, किसान संगठित है
बीजेपी देश तोड़ने का काम कर रही है।
चौटाला ने कहा कृषि कानून को लेकर आज 3:00 बजे है स्पीकर को अपना इस्तीफा देंगे।
भूपिंदर हुडा के बयान पर बोलते हुए चौटाला ने कहा उनके इस्तीफे न देने से क्या सरकार गिर जाएगी,
कहा हुडा हुडा ने राज्यसभा के चुनाव बीजेपी से मिलकर न लड़ता तो उसका बेटा राज्यसभा में न जाता ।
कहा हुडा के 8 MLA ऐसे है जो हुडा के खिलाफ है इस समय।
कहा जब किसानों पर लाठियां बरसी तब हुडा अविश्वाश प्रस्ताव क्यों नही लाये और आज अविश्वास प्रस्ताव की बात कर रहे है हुड्डा।