चंडीगढ - 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हरियाणा राजभवन में एट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया
city life haryanaJanuary 26, 2021
0
एट-होम
कार्यक्रममैं मुख्यमंत्री व
मंत्री उपस्थित रहे
City
Life Haryana।चंडीगढ :72वेंगणतंत्र
दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल
के तहत हरियाणा राजभवन मेंएट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हरियाणा
के राज्यपाल सत्यदेवनारायण आर्य, मुख्यमंत्री
मनोहर लाल, उप
मुख्यमंत्री दुष्यंतचौटाला, हरियाणा
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, परिवहन मंत्रीमूलचन्द शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री जे.पी. दलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश
यादव, पुरातत्व एवं
संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने विशेषरूप से शिरकत की, इस के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।