गुरूग्राम – स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए शिक्षा मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
city life haryanaJanuary 26, 2021
0
गणतंत्रदिवस
पर साढ़े 6 करोड़ रूपये से
अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यासकिया
City
Life Haryana।गुरूग्राम :गणतंत्रदिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा तथा वन
मंत्री कंवरपाल ने गुरूग्राम कोशिक्षा से जुड़ी दो परियोजनाओं का तोहफा दिया।
वे आज गुरूग्राम में गणतंत्रदिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित
थे। उन्होंने स्टेडियमपरिसर में साढ़े 6 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का
शिलान्यासकिया।
शिक्षा मंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और उपलब्धियों पर
प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में मौजूदा
सरकार सुशासन से सेवा का संकल्प लेकर आई है। लेकिन जब तक सरकारी तंत्र में
आमूल-चूल परिवर्तन नहीं होगा तब तक सुशासन से सेवा का संकल्प भी पूरा नहीं होगा।
राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन के अनुरूप सबका साथ-सबका विकास और
हरियाणा एक - हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे हरियाणा और प्रत्येक
हरियाणवी के विकास का बीड़ा उठाया है। पिछले सवा छ: सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और
भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति
अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है।
ताऊ देवी लाल
स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मेंसांस्कृतिक कार्यक्रमों हरियाणा तथा
तेलंगाना की संस्कृति का मिलाजुलास्वरूप प्रस्तुत करने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयसुशांत
लोक की टीम को पहला स्थान मिला।स्कूलो के बच्चों के जोश केआगे कोरोना संक्रमण का भय गौण नजर आया और
गणतंत्र दिवस का जज्बा भारी पड़ा।