रोजगार कार्यालय.. उपमंडल स्तर पर रादौर में ही खोला कार्यालय
रादौर में कार्यालय खुलने से हजारो युवाओ को इसका फायदा मिलेगा। खासकर युवतियो के लिए यह कार्यालय लाभकारी होगा। क्योंकि यमुनानगर जाने में युवतियो को बसो में धक्के खाने पड़ते थे या फिर अपने किसी परिचित या परिजन पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्थानीय स्तर पर ही कार्यालय खुल जाने से अब युवती खुद ही इस कार्यालय से संबंधित अपने कार्य निपटा सकेगी।
जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी डा. अरूण कुमार ने बताया
कि रादौर क्षेत्र के सैंकड़ो युवा हर माह जिला यमुनानगर कार्यालय में अपने कार्यो
के लिए आते थे। लेकिन नये वर्ष में विभाग व सरकार की ओर से उन युवाओ को तोहफा दिया
गया है। जिसके चलते अब युवाओ को उनके विभाग से संबंधित कार्यो के लिए लंबा चक्कर
नहीं लगाना पड़ेगा। कार्यालय पीएनबी बैंक के ऊपर बिल्डिग़ में बनाया गया है। जिसमें
प्रतिदिन विभाग के कर्मचारी यहां मौजूद रहेगें।
उन्होनें बताया कि यहां कार्यालय खुल जाने से जिला कार्यालय पर
भी कार्य का दबाव कम होगा साथ ही क्षेत्र के युवाओ को भी स्थानीय स्तर पर इसका लाभ
मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के तीन साल बाद
प्रार्थी बेरोजगारी भत्ते का हकदार हो जाता है। सक्षम योजना में नाम दर्ज करवाने
पर 12 वीं पास को 900 रूपए, ग्रेजुएट को 1500 रूपए व पोस्ट ग्रेजुएट को 3 हजार रूपए मासिक भत्ता दिया जाता है। जबकि 100 दिन के रोजगार की योजना में शामिल होने पर इन सभी को कार्य
करने पर 6 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाते है। लेकिन इसके लिए प्राथी को
रेगूलर शिक्षा ग्रहण की होनी चाहिए। दूरवर्ती केन्द्र के माध्यम से शिक्षा लेने
वालो को दूसरी योजना में शामिल किया जाता है।
.png)


