आरोपी से दुकान में चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ
City
Life Haryana। यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक
शातिर चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज
अदालत में पेश किया। माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा। आरोपी से
दुकान में चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है।
इंचार्ज
रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक
लेकर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल
सुखविंदर,एएसआई प्रदीप,कमल,लाभ सिंह,रविन्द्र व
मुकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद
एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की
बाइक बरामद हुई पूछताछ में जिसकी पहचान खारवन निवासी कृष्ण उर्फ काला के नाम से
हुई।
आरोपी से जो बाइक बरामद की
गई है वह बाइक उसने 20 नवंबर 2020 को रतनपुरा गांव से चोरी की
थी।
इसके
अलावा आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 जनवरी को बुड़िया स्थित
दुकान से गले से दिन के समय नकदी चोरी की थी। दोनों मामले संबंधी थानों में दर्ज
है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जो माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक
हिरासत में भेजा। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशे करने का आदी है उसी के लिए वह
चोरी करता था।