रामपाल माजरा ने छोड़ी भाजपा, किसानो को दिया समर्थन
CITY LIFE HARYANA | चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने नए कृषि कानूनों के विरोध में और किसानो के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहे दिया । उन्होंने वीरवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर भाजपा से नाता तोड़ने की घोषणा की। बता दें कि उन्होंने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह ऐलान किया। अब वह किसान आंदोलन में शामिल होंगे।
रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। वे कलायत विधानसभा से इनेलो विधायक रह चुके हैं। माजरा 2009 में इनेलो टिकट पर विधायक चुने गए थे, इसके बाद 2014 में फिर इनेलो ने रामपाल माजरा को ही टिकट दिया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने उन्हें हरा दिया। वह साल 2000 में चौटाला सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे हैं।