पुलिस ने 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज
जठलाना पुलिस को दी शिकायत में जठलाना निवासी खलील ने बताया कि
वह मजदूरी का कार्य करता है। 1 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे वह बी-12 खनन एजेंसी से
ट्रैक्टर-ट्रॉली की रॉयल्टी चैक कर अपनी बाइक लेकर चलने लगा, तो उसी समय आसिफ, सोनू, मोनू, रसीद, सहीद, दानिश व गुलशन कार
में सवार होकर आए और उसकी बाइक के आगे कार लगा दी। तभी 3-4 बाइको पर 10 से 12 युवक भी उसके पास रूके और सभी ने मिलकर उसपर लाठी, डंडों, लोहे की रॉड से हमला
कर दिया। मारपीट होती देख आसपास के लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर मौके से
फरार हो गए। लेकिन जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.png)


