प्रभावित ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर लगाई कार्रवाई की गुहार
BY: Ravinder Saini
गांव भंभोल निवासी संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया कि उसके पास सजुकी कंपनी की एक मोटरसाईकिल है। जिसे उसने यमुनानगर में कंपनी के अथोराईज डीलर से खरीदा था। लेकिन 86 हजार किलोमीटर के बाद उसकी बाइक के इंजन में खराबी आ गई। जिसको लेकर वह सुजुकी की अधिकृत एजेन्सी में बाइक को ठीक करवाने के लिए गया। जहां उसे बताया गया कि उसकी बाइक का इंजन खराब हो गया है। लेकिन उनके पास फिलहाल अच्छे मैकेनिक नहीं है। इसलिए वह हमारे जानकार मैकैनिक विजय से इसे ठीक करवा ले।
उनके कहे अनुसार व मिस्त्री विजय के पास गया। मिस्त्री ने
सारा सामान एजेंसी से लेकर उसकी बाइक को ठीक किया जिसके बदले उसने उससे 11 हजार रूपए लिए।
जिसमें से 8 हजार का उसे बिल दिया लेकिन 3 हजार का उसे बिल नहीं दिया। लेकिन कुछ दिन
बाद उसकी बाइक फिर से खराब हो गई। उसमें वहीं दिक्कत आई। वह दोबारा उसे लेकर
एजेंसी गया। एजेंसी वालो ने कहा कि इस पर करीब 8 हजार खर्च होगें। उसने फिर से अपनी बाइक
वहां से ठीक करवा ली। जिसके लिए उसने साढ़े 10 हजार रूपए खर्च
किए। लेकिन फिर भी बाइक से वह समस्या ठीक नहीं हुई।
जब उसने एजेंसी संचालक को बताया तो उन्होनें कहा कि कुछ दिन
चलाने के बाद वह उसे दोबारा दिखाए वह उसकी सर्विस भी कर देगें और जो समस्या होगी
वह भी ठीक कर देगें। लेकिन बाइक ठीक नहीं हुई। दिसंबर माह में उसने तंग आकर कंपनी
को नोटिस दिया। तब कंपनी वालो ने उसे दोबारा बुलाया और उसकी बाइक ठीक करने का
आश्वासन दिया। लेकिन फिर भी उसकी बाइक को ंकंपनी वाले ठीक नहीं कर रहे है और जब वह
इस बारे उनसे बात करता है तो वह उसे टाल देते है। एजेंसी वाले उससे बाइक ठीक करने
के नाम पर हजारो रूपए ले चुके है। लेकिन उसकी बाइक को ठीक नहीं किया गया। इसलिए
एजेंसी संचालको के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएं।
.png)


