Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - कृषि और राजस्व विभाग की गिरदावरी में मिलान ना होने पर दोषी पर होगी कार्रवाई : महावीर

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों का करे पंजीकरण, सीएम विंडो की शिकायतों पर रखे फोकस


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  अतिरिक्त उपायुक्त आईएएस महावीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा जिला राजस्व विभाग के अधिकारी अलग-अलग गिरदावरी का कार्य करेंगे। इन दोनों विभागों द्वारा की गई गिरदावरी का मिलान किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान किसी स्तर पर दोनों विभागों की गिरदावरी में मिलान नहीं हुआ तो गलत गिरदावरी करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एडीसी महावीर सिंह वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एडीसी महावीर सिंह ने पुलिस प्रशासन, एडीसी कार्यालय, सभी एसडीएम, नगर परिषद के ईओ व नगर पालिकाओं के सचिव, केडीबी के सीईओ, जिला राजस्व अधिकारी, डीआरडीए, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जिला पंचायत एवं विकास विभाग, पंचायती राज, हुडा, सीएमओ, डीडीए, डीएफएससी, तहसीलदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीओआईसीडीएस आदि विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडो, 50 करोड़ की राशि से ज्यादा बजट वाले प्रोजैक्ट, ई-गवर्नेंस, विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, परिवार पहचान पत्र, अंतोदय सरल, स्वास्थ्य विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोविड-19, पोस्को एक्ट केस सहित विभिन्न विभागों व विषयों पर फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करे ताकि 26 फरवरी को सायं 3 बजे लघु सचिवालय के सभागार में वन एवं वन्यजीव विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में समीक्षा की जा सके। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक प्रदीप मिल को मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करवाने, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल को कोविड-19 से सम्बन्धित रिपोर्ट तैयार करने, डीएफएससी को ई-खरीद व परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित रिपोर्ट को शीघ्र भिजवाने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सीएम विंडो से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से ले ताकि कोई भी शिकायत लम्बित ना रहे। इतना ही नहीं अधिकारी शिकायतों का समाधान करने के उपरांत पोर्टल को भी अपडेट करना सुनिश्चित करे।

इस मौके पर एसडीएम सोनू राम, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता, नगराधीश निशा यादव, डीडीए प्रदीप मिल, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, एक्सईन अरविन्द रोहिला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads