यमुनानगर - राज्य स्तरीय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ईशिता ने मारी बाजी
city life haryanaFebruary 25, 2021
0
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पुरस्कार अर्जित कर कॉलेज का नाम
रोशन किया है : डा. आभा
City
Life Haryana।यमुनानगर :हिंदू गल्र्स
कॉलेज में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डीएवी
गल्र्स कॉलेज की छात्राओं का दबदबा रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डा. आभा खेतरपाल ने
विजेता प्रभिागियेां को बधाई दी और कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में
छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
वुमेन सेल
इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी सैनी ने बताया कि पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में बीए मॉस
कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष की ईशिता शर्मा ने पहला, पोस्टर मेकिंग
में बीए द्वितीय वर्ष की हरप्रीत कौर ने तीसरा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
एम.कॉम अंतिम वर्ष की महक जैन ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता प्रतिभागियों को
नगद राशि व प्रमाण पत्र से नवाजा गया। डॉ. खेतरपाल ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं
के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्हें प्रतिभा निखारने के लिए मंच
प्रदान किया जाता है। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज का नाम राज्य व
राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया है।
डा. मीनाक्षी
सैनी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पुरस्कार अर्जित कर
कॉलेज का नाम रोशन किया है,
जिसके लिए छात्राएं बधाई की पात्र है।
उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।