पांचवे दिन 19 को लगा वैक्सीन का टीका, अब तक 509 को लग चुकी है वैक्सीन
जिसके बाद अब जल्द ही दूसरे चरण में शामिल लोगो को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जाएंगा। टीकाकरण का यह कार्य वरिष्ठ चिकित्सक डा. विजय परमार व डा. पल्लवी मार्या की निगरानी में किया गया। कर्मचारियो के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे एसडीएम ने अस्पताल परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा देश एक बडे कोरोना संकट को मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। देश में बनी वैक्सीन से न केवल देश के लोगो को सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है वहीं अन्य देशो को भी यह वैक्सीन हमारे देश की ओर से पहुंचाई जा रही है। यह भी एक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि देश में बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगार है। लोगो को किसी भी प्रकार के भ्रम में पडने की आवश्यकता नहीं है।
जब भी वैक्सीन लगवाने की हमारी बारी आए तो हमें वैक्सीन अवश्य लगवानी
चाहिए। इससे हम खुद भी सुरक्षित रहेगें और अपने समाज व देश को भी सुरक्षित रखने
में मददगार साबित होगें। वरिष्ठ चिकित्सक डा. विजय परमार ने बताया कि लंबे
समय के बाद कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हुई है। जिससे अब कोरोना पर जीत सुनिश्चित हो गई
है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसे सरकार व स्वास्थय विभाग की ओर
से पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही लोगो के बीच लाया गया है।