अब प्रात: 10.00 बजे से 12.30 बजे तक संचालित
होगी परीक्षाएं
City
Life Haryana।भिवानी
: हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने आज बताया कि नौवीं व ग्यारहवीं की
परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित समय प्रात: 8.30
बजे से 11.00
बजे के स्थान पर प्रात: 10.00
बजे से 12.30
बजे तक संचालित होगी।
उन्होंने आगे
बताया कि ग्याहरवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से आरम्भ होकर 23 अपै्रल 2021 तक चलेंगी तथा नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ होकर 17 अप्रैल, 2021 तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का नया/संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in
पर अपलोड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19
महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता
है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल
डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करेंं। परीक्षार्थियों को अपने साथ
पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।