Yamunanagar- जवाहर नवोदय विद्यालय, बदली कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा की तिथि
city life haryanaMarch 22, 2021
0
अब होगी परीक्षा
16
मईको
परीक्षा में 3402 अभ्यर्थी भाग लेंगे
City
Life Haryana।यमुनानगर :जवाहर नवोदय विद्यालय केप्राचार्यसुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नवोदय
विद्यालय समिति ने कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए होने वाली जवाहर नवोदय
विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2021
की तारीख प्रशासनिक कारणों से बदल दी है।
पहले यह परीक्षा
10 अप्रैल, 2021 को होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 16 मई, 2021 दिन रविवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जवाहर नवोदय
विद्यालय यमुनानगर के प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस परीक्षा में 3402 अभ्यर्थी भाग
लेंगे।