पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया
टैगोर गार्डन यमुनानगर निवासी ननजी ने रादौर पुलिस को बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर एसके रोड़ से गुजर रहा था। उसके साथ उसका साथी सूरज व अनिल भी था। तभी एक दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार आई और चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह तीनो गंभीर रूप से घायल हो गएं। आसपास के लोगो ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भा.दं.सं की धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।