अधिकारियों नही दें रहे ध्यान.. स्कूली छात्र भी यहां से गुजरते है
विक्रम, विनोद, राहुल, प्रवीन कुमार, श्रीराम इत्यादि ने बताया कि पिछले कई दिनो
से कैनाल रेस्ट हाऊस के समीप जठलाना रोड़ पर सीवरेज का मेनहॉल टूटा हुआ है। यहां
से हर दिन सैंकड़ो वाहन गुजरते है। पैदल गुजरने वालो की संख्या भी कम नहीं है।
मेनहॉल टूटा होने के कारण कभी भी होई हादसे का शिकार हो सकता है। ऐसा कई बार होते
होते बचा है। स्कूली बच्चे भी यहां से गुजरते है। टूटे मेनहॉल की शिकायत लोगो की
ओर से कई बार विभाग के कर्मचारियो को दी जा चुकी है लेकिन विभागीय कर्मचारियों का
वहीं ढीला रवैया जारी है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यहां बड़ा
हादसा होने का डर है।
-बलिन्द्र कुमार, एसडीओ रादौर
मेनहॉल के टूटे होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द
ही इसे ठीक करवा दिया जाएंगा।