Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - सजगता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम : मुकुल

सोशल डिस्टैंसिंग की पालना और मास्क पहनकर ही निकले घर से बाहर, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर आमजन रहे सचेत


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि स्वयं की सजगता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। किसी भी रूप से कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो पाए इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करें।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि आमजन ने काफी हद तक स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कोरोना से बचाव में अपना योगदान दिया है। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जन आंदोलन के रूप में अभी भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है और कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडक़र कर देश को कोरोना मुक्त करने में अपना योगदान देना है।

कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आने वाले समय में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। आमजन की सजगता के साथ सरकार व प्रशासन के साथ सांझेदारी ही कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में महत्वपूर्ण कड़ी है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकलें और घर से बाहर निकलते हुए मास्क, फेस कवर का उपयोग अवश्य करें। साथ ही सैनेटाइजर का भी उपयोग समयानुसार करें व साबुन से निरंतर कम से कम 20 सैकेंड तक हाथ अवश्य धोएं। प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इस कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों व विशेष जागरुकता अभियानों का आयोजन कर कोरोना से बचाव के बारे में संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया, प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से भी आमजन को सजग किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads