Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - सीनियर सिटीजन व बिमारियों से ग्रस्त लोगों को किया जाएगा कोविन 2.0 के तहत कवर : मुकुल

पुलिस प्रशासन को दिए बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सीनियर सिटीजन व 16 तरह की बिमारियों से ग्रस्त 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविन 2.0 जीरो के तहत कवर किया जाएगा। इस जिले में तकरीबन 1 लाख 60 हजार सीनियर सिटीजन को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम प्रबंध पूरे कर लिए है। इस जिले में राजकीय और निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगवाएं जाएंगे।

-कुरुक्षेत्र में करीब 1 लाख 60 हजार सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

उपायुक्त मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से मिली फीडबैक के अनुसार कहा कि कुरुक्षेत्र में तकरीबन 10 लाख जनसंख्या है और इसमें 16 प्रतिशत लोगों की आयु 60 वर्ष से उपर है। इस प्रकार इस जिले में करीब 1 लाख 60 हजार लोग 60 वर्ष से उपर आयुवर्ग के है। इन सीनियर सिटीजन को 1 जनवरी 2022 तक कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए सभी सीनियर सिटीजन अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर स्वैच्छा से कोरोना का वैक्सीन लगावाए। इसके लिए सभी को अपना आनलाईन पंजीकरण करवाना होगा और साईट पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन सभी को कोविड-19 के नियमानुसार सामाजिक दूरियों के निमयों की पालना करनी होगी। इस जिले में सीनियर सिटीजन को कोविन 2.0 के तहत टीका लगाने का अभियान शुरु कर दिया गया है।

-16 तरह की बिमारियों वाले 45 से 59 वर्ष के लोगों को भी लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कोविन 2.0 के तहत 16 तरह की बिमारियों वाले 45 से 59 वर्ष तक के आयुवर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके लिए सभी को अपना पंजीकरण करवाना होगा और वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को एसएमएस के जरिए सूचित भी कर दिया जाएगा। सभी को अपने साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड आईडी लेकर आना होगा। इतना ही नहीं इस प्रकार के लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से सत्यापित करवाना होगा।

-स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8470 लगाए कोरोना वैक्सीन

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब तक 10058 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाईन कर्मियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें से स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाईन कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और वैक्सीन लगवाने के लिए स्वैच्छा से लोगों को आगे आना चाहिए।

-बिना मास्क के चालान से पुलिस विभाग ने लगाया 1 करोड़ 7 लाख का जुर्माना

सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग व अन्य विभागों ने मिलकर बिना मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए। इस अभियान के दौरान पुलिस विभाग व अन्य विभागों ने 21 हजार 436 लोगों के चालान किए और उनपर 1 करोड़ 7 लाख रुपए का जुर्माना किया। इन चालानों में अकेले पुलिस विभाग ने 98 प्रतिशत चालान किए है, जबकि 2 प्रतिशत चालान अन्य विभागों ने मिलकर किए है।


मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह व डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी ने पावर प्रेजेंटेशन के जरिए कोविन 2.0 के अभियान पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला और बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में किसी प्रकार कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा करना है और किन-किन विभागों के सहयोग की जरुरत होगी।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से मिली फीडबैक के अनुसार आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में कोविन 2.0 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 7 सीएचसी, 1 जिला नागरिक अस्पताल, 1 पोली क्लीनिक और कुरुक्षेत्र में 22 निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, लेकिन इन 22 निजी अस्पतालों में से 8 अस्पतालों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें एक शाहबाद और एक पिहोवा का अस्पताल शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा और निजी अस्पतालों में एक डोज के सरकार द्वारा 250 रुपए निर्धारित किए है। इस प्रकार एक व्यक्ति को दो डोज के 500 रुपए देने होंगे।

उन्होंने कोरोना के फिर से बढ़ते प्रभाव को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को एक्टिव मोड़ में आने के आदेश देते हुए कहा कि इस जिले में सभी विभाग मिलकर कोरोना महामारी पर अकुंश लगाने के लिए अभियान चलाएंगे और आमजन को मास्क पहनने के प्रति जागरुक करेंगे ताकि मास्क एक जन आंदोलन बन सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क घुमने वाले लोगों के खिलाफ कोविड-19 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी एसडीएम को भी आदेश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाए, अधिकारियों की बैठक ले और हर सप्ताह प्रशासन को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे।

इस बैठक में डा. कृष्ण कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के जरिए कोरोना की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, नगराधीश निशा यादव, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेन्द्र ममगईं शैली सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads