आईएएस प्रीति ने सम्भाला कुरुक्षेत्र में एडीसी का पदभार, सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ करे कार्य, सरकार की योजना का मिलना चाहिए प्रत्येक लाभार्थी को फायदा
वर्ष 2015 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति ने कुरुक्षेत्र एडीसी का पदभार सम्भाल लिया है। आईएएस अधिकारी प्रीति ने पढ़ोसी जिला करनाल में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अम्बाला से तबादला होने के बाद कुरुक्षेत्र में बतौर एडीसी के पद पर अपना कार्यभार सम्भाला है।
एडीसी प्रीति पदभार सम्भालते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी नियमित रुप से स्कूलों का निरीक्षण करे और स्कूलों की रिपोर्ट नियमित रुप से प्रशासन को भिजवाना सुनिश्चित करे। सभी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का संकल्प लेकर सरकार कार्य कर रही है। इसलिए इस संकल्प को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अपनी डयूटी का निष्ठïा के साथ निर्वाह करना होगा।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्कूल में किसी तरह की कोई समस्या या कमी है तो यह समस्या और कमी प्रशासन के साथ-साथ मुख्यालय के संज्ञान में भी लाई जाए ताकि समय रहते समस्या का समाधान करवाया जा सके। सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ योग्य लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करना होगा और इस मामले में किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी नागरिकों को महामारी से बचने के लिए सचेत रहने की जररुत है। इसके लिए सभी को कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करनी चाहिए ताकि कुरुक्षेत्र जिला कोरोना महामारी से बचा रहे और धर्मनगरी में हमेशा शांति का माहौल बना रहे।