हरियाणा डेक्स - हरियाणा विधानसभा की आईटी टीम के साथ अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने देश की पहली ई-विधानसभा के संचालन को देखा
city life haryanaMarch 01, 2021
0
हिमाचल विधानसभा की आईटी टीम के साथ एकमीटिंग
की
City
Life Haryana।हरियाणाडेक्स
:हरियाणाविधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक नयनपाल,विधायकचिरंजीव
राओ व हरियाणा विधानसभा की आईटी टीम के साथ हिमाचल प्रदेशविधानसभा की कार्यवाही को देखा व देश
की पहली ई-विधानसभा के संचालन को देखाव समझा व उसकी प्रक्रिया को जाना व हिमाचल
विधानसभा की आईटी टीम के साथ एकमीटिंग भी की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटलाइजेशन भारत मिशन को आगे बढ़ाने
की पहल करते हुए हरियाणा देश का ऐसा16वां राज्य बन गया है जहां पर
विधान सभा के विधायी कार्यों को कागजरहित बनाने की शुरुआत करने के लिए राष्ट्रीय
ई-विधान अनुप्रयोग के तहत एक त्रि-पक्षीय समझौता ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर किए गए।
हरियाणाविधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि देश में हिमाचल
प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जिसकी विधान सभा को कागजरहित कर ई-मोड पर संचालित किया
जा रहा है।
हरियाणा विधानसभा का एक दल आज वहां विधानसभा की कार्यवाही
देखने के लिए शिमला के अध्ययन दौरे पर है।