चोरी की दो बाइकों सहित बाइक मैकेनिक गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेपट सेल की टीम ने 3 साल पहले शहर से चोरी की गई बाइकों के मामले में एक बाइक मैकेनिक को गिरफ्तार किया है। जिससे शहर की दो चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी देते हुए इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल लाभ सिंह, मुकेश, रविंदर, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव जुढ़ड़ी निवासी योगेंद्र के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में दो चोरी के मामलों का खुलासा की है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने 2018 में थाना शहर यमुनानगर एरिया से बाइक चोरी की थी इसके बाद आरोपी ने 2019 में फिर से इसी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। दोनों बाइक आरोपी से बरामद कर ली गई हैं। आरोपी बाइक मैकेनिक है और पहले भी उत्तर प्रदेश में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी चोरी की गई बाइक के स्पेयर पार्ट बेचने का काम करता था। आरोपी से दोनों बाइक बरामद कर ली गई है।