नियमों का पालन न करने वालों के होंगे चालान
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए अब एक बार फिर पुलिस लोगों को जागरूक करेगी । इसे लेकर सरकार की ओर से भी स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत अब एक मार्च से 16 मार्च तक जिले में मास्क न लगाने वालों के प्रति अभियान चलेगा। इसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिकों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । इसके लिए सभी संबंधित थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं । समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर सभी थाना व चौकी प्रभारी, पीसीआर राइडर अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके तहत मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान किए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य मास्क पहनने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। इसलिए सभी थाना प्रबंधक सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे। सभी पीसीआर बाजार, बस स्टैंड में गश्त करेंगे। यदि कोई बिना मास्क के मिलेगा तो उसका चालान किया जाएगा।