Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - जिला स्तरीय स्पेल बी, वर्तनी व वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

डीपीसी रामदिया गागट ने बांटे प्रमाणपत्र, पांच स्पर्धाओं की पन्द्रह श्रेणियों में हुए मुकाबले


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  समग्र शिक्षा कुरुक्षेत्र द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में जिला स्तरीय स्पेल बी, डिबेट, स्टोरी राइटिंग, वर्तनी एवं क्विज ऑन टेंसेस का आयोजन किया गया। कुल पांच स्पर्धाओं की पन्द्रह श्रेणियों में कक्षा 6 से 8 के 74 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी रामदिया गागट ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भाषाई कौशल के विकास से न केवल परीक्षा परिणाम बेहतर होते है बल्कि बच्चों का मनोबल व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। इसी आत्मविश्वास के चलते वे जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करते हैं और सफल व्यक्ति बन सकते है।

डीपीसी रामदिया गागट ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास, संप्रेषण कला ,व्यक्तित्व विकास एवं प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है। साथ ही उनके अधिगम स्तर तथा शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। प्र्रतियोगिताओं की संयोजक एपीसी डा. कृष्णा कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में प्रथम चरण में खंड स्तर पर, दूसरे चरण में जिला स्तर पर और तीसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांचों खंडों के 74 विद्यार्थियों सहित कुल 170 अध्यापकों, अभिभावकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया आज जिन 15 प्रतिभागियों ने पांचों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी विजेता अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मेनपाल, शिव कुमार, सुनील पुलतस्य, आशा मेहता, साजन कुमारी, संगीता वालिया, कृष्ण कुमार, सुमन, विवेक, मनीष शामिल थे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम की जानकारी देते हुए एपीसी डॉ कृष्णा ने बताया कि वर्तनी के कक्षा 6 वर्ग में प्रथम क्कराला गुजरान की ख़ुशी, कक्षा 7 बिजरपुर की मानसी व कक्षा 8 में थानेसर की प्रियंका ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि वाद विवाद स्पद्र्धा में कक्षा 6 में प्रथम स्थान थानेसर की प्रीति, कक्षा 7 में भूत माजरा की तन्नू व कक्षा 8 में धनतोड़ी की सिमरन ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्पैल बी प्रतियोगिता के कक्षा 6 के मुकाबले में थानेसर की रिया, कक्षा 7 वर्ग में अभिनव सैनी, कैंथला खुर्द और कक्षा 8 वर्ग में शाहबाद की नाजिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में कक्षा 6 की स्पर्धा में मांगना की मानसी, कक्षा 7 में त्योड़ा की सलोनी व कक्षा 8 में शांतिनगर की सादिया ने बाजी मारी। क्विज ऑन टेंसेस स्पद्र्धा के दो वर्गों में खिदरपुरा के विद्यार्थी छाए रहे, खिदरपुरा के जोयल, पुलकित ने क्रमश: कक्षा 6 7 में स्पर्धा जीती तो बारना की मुस्कान ने कक्षा 8 में पहला स्थान पाया।

इस अवसर पर एओ एसएन शर्मा, एपीसी डॉ सुनील कौशिक, डा. कृष्णा कुमारी, सतबीर कौशिक, संजय कौशिक, जेई महेंद्र सिंह, सुमन, विरेंदर, अमित, योगिता, शवेता, सुदेश, लालिमा, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads