Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - मिनी सब जूनियर में संचित प्राप्त किया प्रथम स्थान

संघ के प्रधान संजीव छाबड़ा ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ, जूडो प्रतियोगिता में करीब 90 खिलाडिय़ों ने लिया भाग


City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  जिला जूडो संघ की तरफ से द्रोणाचार्य स्टेडियम के जूडो हाल में जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला जूडो संघ के प्रधान संजीव छाबड़ा ने किया। इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के करीब 90 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मिनी सब जूनियर वर्ग में संचित ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

जूडो प्रशिक्षक एवं संघ के महासचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लडक़ों व लड़कियों की जूडो प्रतियोगिता के मिनी सब जूनियर ग्रुप में 2 लड़कियों व 4 लडक़ों ने भाग लिया है। इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग में 29 लडक़ों व 24 लड़कियों, जूनियर वर्ग में 20 लडक़ों व 4 लड़कियों व सीनियर वर्ग में 6 लडक़ों सहित कुल 89 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की है।

उन्होंने कहा कि लडक़ों के मिनी सब जूनियर ग्रुप में संचित प्रथम, श्रेय द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार लड़कियों मिनी सब जूनियर ग्रुप में वंशिका प्रथम, पूर्वी द्वितीय व अंशदीप व सिमरनजीत ने तृतीय, लड़कियों के सब जूनियर 28 किलोग्राम वर्ग में यशिता प्रथम, हरमीत द्वितीय, मनप्रीत तृतीय, 30 किलोग्राम वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, मौसम द्वितीय, रेखा व कृतिका तृतीय, 36 किलोग्राम ग्रुप में कोमल प्रथम, मुस्कान द्वितीय, तान्या तृतीय, 40 किलोग्राम वर्ग में अंजली प्रथम, कोमल द्वितीय, माफी तृतीय, 44 किलोग्राम वर्ग में अंजली प्रथम, ज्योति द्वितीय, 48 किलोग्राम वर्ग में अनमोलदीप कौर प्रथम, 52 किलोग्राम वर्ग में भूमिका प्रथम, 57 किलोग्राम वर्ग में महक प्रथम, वंशिका द्वितीय, 57 किलोग्राम से उपर के वर्ग में शान प्रथम, संचिता द्वितीय, प्रतिभा व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि लडक़ों के सब जूनियर 30 किलोग्राम वर्ग में चरणदीप प्रथम, वंश द्वितीय, राहुल व अरुण ने तृतीय, 35 किलोग्राम वर्ग में किशोर प्रथम, मनजीत द्वितीय, सुरज व प्रिंस तृतीय, 40 किलोग्राम वर्ग में शंटी प्रथम, देवांश द्वितीय, अरमान तृतीय, 45 किलोग्राम वर्ग में बंटी प्रथम, अमृत द्वितीय, अमन तृतीय, 50 किलोग्राम वर्ग में शाहिल प्रथम, करन द्वितीय, 55 किलोग्राम वर्ग में पर्व प्रथम, जशनपाल द्वितीय, खुशप्रीत व हर्ष तृतीय, 60 किलोग्राम वर्ग में पारस प्रथम, गुरजीत द्वितीय, 66 किलोग्राम वर्ग में मोहित प्रथम, मनवारिस द्वितीय स्थान पर रहा है। लड़कियों की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के 63 किलोग्राम वर्ग में निकिता प्रथम, वंशिका द्वितीय, 70 किलोग्राम वर्ग में सैंडलप्रीत प्रथम, 78 किलोग्राम वर्ग में जसप्रीत प्रथम स्थान पर रही है।

उन्होंने कहा कि लडक़ों के जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम वर्ग में आकाश प्रथम, मोहित द्वितीय, संकीत व शाहरोज तृतीय, 60 किलोग्राम वर्ग में लखविन्द्र प्रथम, राहुल द्वितीय, दीपक व केशव तृतीय, 66 किलोग्राम वर्ग में लखन प्रथम, योगेश द्वितीय, 73 किलोग्राम वर्ग में अनिकेत प्रथम, समीर द्वितीय, आकाश तृतीय, 90 किलोग्राम वर्ग में मनविन्द्र प्रथम स्थान पर रहा है। पुरुषों की सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम वर्ग में मनप्रीत प्रथम, 66 किलोग्राम वर्ग में गगनजोत प्रथम, 73 किलोग्राम वर्ग में मनजीत प्रथम, समीर द्वितीय, 81 किलोग्राम वर्ग में विकास प्रथम, 100 किलोग्राम से अधिक वर्ग में आकाश प्रथम स्थन पर रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads