मुख्यमंत्री मनोहर
लाल कि किसान भाइयों से अपील
City
Life Haryana।चंडीगढ : जब से
किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी फसलों को
बर्बाद भी कर देंगे। लेकिन पूंजीपतियों को औने पौने दामों में नहीं बेचेगें, तब से किसानों द्वारा खड़ी
फसल पर ट्रैक्टर चलाने की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही। हरियाणा में भी खड़ी
फसल बर्बाद करने की ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है।
-Haryana Chief Minister
Manohar Lal
किसानों से
अपनी फसलों को नष्ट न करने और दूध को ऊंचे दामों पर न बेचने का आग्रह करते
हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध करना
हर किसी
का अधिकार है। परंतु अब कुछ लोगों द्वारा किसानों को गुमराह करके इस तरह
के कठोर कदम उठाने के लिए बहकाया जा रहा है, जो सही नहीं है। मैं अपने किसान भाइयों से अपील करता हूं कि वे ऐसे फैसले
लेने से खुद को रोकें, जो
न केवल
आम आदमी को प्रभावित करेंगे, बल्कि इससे किसानों को भी नुकसान होगा।
आप को बता दें कि
खापों की महापंचायत में किए गए ऐलान के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में दुग्ध
किसानों ने सरकारी डेयरियों पर दूध नहीं दिया। किसानों ने दूध के दाम 100 रुपए लीटर तय कर दिए हैं। इस दर पर सरकारी
डेयरियों द्वारा खरीद नहीं कर पाने पर उनकी गाड़ियां वापस खाली लौट गईं।