हथियारो से लैस होकर दो बोलरो गाड़ी में आएं थे हमलावर
छिंबी मौहल्ला निवासी विजय कुमार अपनी बाइक से घर जा रहा था। जब वह घर के समीप पहुंचा तो कालेज रोड़ पर दुर्गा मंदिर के समीप बोलेरो गाडी में घात लगाएं बैठे युवको ने उस पर ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया। विजय कुमार के पुत्र आदित्य ने बताया कि हमलावर तेजधार हथियार लिएं हुए थे। जिन्होंने उस पर भी हमले करने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह से बच गया। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।