Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- करनाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर होगा सुहाना

रेपिड रेल से यात्रा करने का सपना होगा पूरा

प्रोजेक्ट को लेकर एनसीआरटीसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक के साथ मीटिंग


City Life Haryanaकरनाल :  दिल्ली से करनाल वाया पानीपत और करनाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर सुहाना होगा। रेपिड ट्रेन से यात्रा का सपना एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) के आर.आर.टी.एस. (क्षेत्रीय त्वरित पारगमन सिस्टम) से साकार होगा, इस कॉरिडोर को करनाल तक बढ़ाया जा रहा है। एनसीआरटीसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास कुमार जैन ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ इस विषय पर मीटिंग कर चर्चा की और प्रोजेक्ट को लेकर प्रैजेंटेशन दी। उनके साथ आरआरटीएस से जुड़े कुछ इंजीनियर भी थे।

क्या है आरआरटीएस- बता दें कि आरआरटीएस, रेल आधारित सुरक्षा यात्री सेवा है, जो क्षेत्रीय नोड्ïस को जोड़ती हैं। यह सड़क पर भीड़ को कम करने में मदद के साथ-साथ ऊर्जा की कम खपत और प्रदूषण रहित है।



क्या है एनसीआरटीसी- राष्ट्रीय राजधानी परिवहन निगम, देश के चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का एक संयुक्त उद्यम कम्पनी है, जो एनसीआर में क्षेत्रीय रेपिड ट्रांजिस्ट सिस्टम को लागू करने के लिए अनिवार्य की गई है। इस परियोजना में कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार का और शेष 4 राज्यों में साढे 12 प्रतिशत यानि समानुपातिक रूप से रहेगा। बीते सालो में इसे लेकर प्लानिंग कमीशन द्वारा एक टास्क फोर्स बनाई गई थी, जिसमें एनसीआर को रेपिड रेल की सुविधा देना अनिवार्य किया गया था। उसके लिए 8 कॉरिडोर की पहचान की गई थी, जिनमें से पहले चरण में दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत की डीपीआर बन चुकी है। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जो 2023 तक मुकम्मल होगा।

मीटिंग में विकास जैन ने बताया कि हाई स्पीड रेल का प्रोजेक्ट पहले दिल्ली से पानीपत तक था, अब इसका करनाल तक विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए डीपीआर बनेगीदिल्ली-पानीपत की डीपीआर बन चुकी हैजो हरियाणा सरकार ने अनुमोदित हो गई है। अब पानीपत से करनाल की डीपीआर बनाई जाएगी। पहले इसे हरियाणा सरकार अनुमोदित करेगीफिर इसके बाद भारत सरकार से अप्रूवल होगी। पानीपत से करनाल तक आरआरटीएस के प्रोजेक्ट पर करीब करोड़ रूपये की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि डीपीआर से पहले टोपोग्राफी यानि स्थल की नक्शासाजी, ड्रॉन सर्वे और लैंड टैस्टिंग की जाएगी। कार्य शुरू होने पर ऐलीवेटिड पुल, डिपो और स्टेशन बनेंगे। पानीपत से दिल्ली तक करीब 17 स्टेशन और पानीपत से करनाल के लिए घरौंडा और करनाल के स्टेशन बनेंगे। रेपिड ट्रेन से दिल्ली से करनाल का सफर करीब एक घण्टे में पूरा होगा, इसकी डिजाईन स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है, लेकिन यह 160 किलोमीटर प्रतिघंटा चलेगी। ट्रेन में हवाई जहाज की सीटों जैसी आरामदायक करीब 250 सीटें होंगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने के लिए सारा कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की फिजीबल स्टडी और डीपीआर फाईनल होने के बाद आगामी अप्रैल-मई में हरियाणा के मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाई जाएगी। प्रशासन के साथ अगली मीटिंग सम्भवत: ड्रोन सर्वे के बाद हो सकती है।

मीटिंग में उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव सहयोग देगा, किसी प्रकार की अड़चन नहीं आने दी जाएगी। मीटिंग में प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर युसुफ मोहम्मद मंसूरी, एके सिंह, विक्रांत तथा रोहित कुमार (एनजीओ) भी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads