ईडी की छापेमारी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित
सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया
प्रदेश सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा किया था
प्रदेश सरकार का यह दावा फेल हो गया
जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की अभी तक नींव पत्थर भी नहीं रखी गई
वही, कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कई घोटाले हुए लेकिन अभी तक किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शैलजा आज सिरसा के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रही थी। शैलजा ने कालका और ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि दोनों उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी पूरी तरह से तैयार है साथ ही उन्होंने कहा कि उप चुनाव में किसी भी नेता व कार्यकर्ता की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपचुनाव को लेकर गुटबाजी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी सभी लोगों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है वही कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भाजपा और जजपा पर भी जमकर प्रहार किए।
कुमारी शैलजा ने कहा
कि भाजपा और जजपा उप चुनाव से दूर भाग रही है जिसका नतीजा यह है कि पंचायती चुनाव
को भी सरकार ने निर्धारित समय पर नहीं करवाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के नेता खुद स्वीकार कर चुके हैं, कि
फिलहाल हरियाणा में कालका और ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सही समय नहीं है।
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों का विरोध लगातार किसान कर रहे हैं और सरकार किसानों के विरोध के चलते ही उपचुनाव को देरी से करवाने की योजना में है। कुमारी शैलजा ने भाजपा सरकार को चैलेंज देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जब भी चाहे उपचुनाव करवा लें लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और दोनों ही उपचुनाव को जीतेगी।
कुमारी शैलजा ने
कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस जल्द ही
संगठन का विस्तार करेगी। अगले 10 दिनों में संगठन
विस्तार का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से जल्द ही
हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा पर्यवेक्षक हरियाणा के हर जिले का दौरा
कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलकर रिपोर्ट देंगे जिसके आधार पर ही संगठन का विस्तार
किया जाएगा।
कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा किया था। लेकिन प्रदेश सरकार का यह दावा फेल हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की अभी तक नींव पत्थर भी नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है। प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात यह है कि सरकारी अस्पतालों में न तो दवाई की कोई व्यवस्था है ना ही सफाई व्यवस्था है जबकि भाजपा सरकार झूठे दावे कर जनता को गुमराह कर रही है।