किसानो ने मामले की सूचना जठलाना पुलिस व सिंचाई विभाग के
अधिकारियो को दी
City
Life Haryana।रादौर : खनन जोन बी-16 पर नियमो के विपरीत
लीज एरिया से बाहर जाकर माईनिंग किएं जाने पर किसानो का गुस्सा भडक़ गया। किसानो ने
खनन एजेंसी की मशीनो को बंद करवाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की और मामले की सूचना
जठलाना पुलिस व सिंचाई विभाग के अधिकारियो को दी।
किसानो का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने उनकी
बात सुनने की बजाएं उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सिंचाई विभाग की ओर
से एसडीओ सतेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणो को उचित कार्रवाई का
आश्वासन दिया। जिस पर उनका गुस्सा शांत हुआ।
किसान मनोज कुमार, विनोद कुमार, दीप राणा, अमीलाल, सोमपाल, शिवकुमार, संजीव कुमार, राजकुमार, शेर सिंह, राधेश्याम, धर्मपाल, महादेव, बुलीराम, सुशील, जगमाल, जरनैल इत्यादि ने
बताया कि खनन जोन बी-16 पर खनन एजेंसी की ओर से लीज एरिया के बाहर जाकर
किसानो की भूमि पर खनन किया जा रहा है। जिसकी किसानो से किसी प्रकार की परमिशन खनन
एजेंसी की ओर से नहीं ली गई है।
खनन करने के लिए विभाग की ओर से यहां पर पिलर लगाकर निशान लगाएं
गएं है लेकिन इसके बावजूद खनन एजेंसी संचालक अपनी मर्जी से खनन करने में लगे हुए
है। मनमर्जी से हो रहे खनन से यमुनानदी गहरी होती जा रही है। जिससे भूमि कटाव का
खतरा भी बढ़ रहा है और इसका खामियाजा किसानो का उठाना पड़ेगा। शुक्रवार की सुबह जब
किसी ने उन्हें सूचना दी कि खनन एजेंसी उनके खेतो में खनन कर रही है तो वह मौके पर
पहुंचे। किसानो की मांग है कि बार बार नियमो के विपरीत खनन करने वाली खनन एजेंसी
के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएं ताकि किसानो को इस प्रकार की परेशानी दोबारा
न उठानी पड़े।-सतेन्द्र कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग
किसानो
की शिकायत पर वह मौके का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पाया कि खनन एजेंसी
द्वारा लीज एरिया से बाहर खनन किया जा रहा है। जिसकी अब नियमानुसार जांच करवाकर
खनन एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएंगा। साथ ही दोबारा ऐसा न हो इसके लिए सख्त
निर्देश भी जारी किएं जाएंगें।