प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति के गायब होने की कहानी
ब्यूरो रिपोर्ट
CITY LIFE HARYANA | करनाल : असंध में पत्नी ने ही कर दी अपने पति की हत्या । पत्नी ने अवैध सम्बन्ध के चलते अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति का गला दबा कर हत्या । पति के शव को बोरी में डाल कर पानीपत के एरिया में लेजाकर फैंका था सड़क किनारे ।
वही असन्ध पुलिस ने जानकारी दी है की मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की ओर उस के शव को उस के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर उस के शव को पानीपत के एरिया में फेंका था ताकि किसी को उन पर शक न हो । वही करनाल पुलिस ने आरोपी पत्नी व उस के प्रेमी व उस के साथी को हिरासत में ले लिया है और आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि ओर गहनता से पूछताछ की जा सके।
.png)




