गांव रादौरी निवासी नरेश कुमार, उसकी पत्नी संतोष, पुत्र राहुल व विपुल के खिलाफ धारा
406, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
पुलिस को दी शिकायत में मसंूरपुर निवासी निर्मल दत्त ने बताया
कि उसकी व उसके भाई खिलीराम की रादौरी निवासी नरेश कुमार से पुरानी जान पहचान थी।
वह उनकी रिश्तेदारी में भी पड़ता है। अगस्त 2017 में नरेश कुमार उनके
पास आया और कहने लगा कि उसे पैसे की जरूरत है इसलिएं वह अपनी 3 एकड़ भूमि बेचना
चाहता है। जिसे वह खरीद ले और उसके साथ एग्रीमेंट कर ले। बैंक का कार्य पूरा होने
के बाद वह जमीन की रजिस्ट्री करवा देगा। उसकी बातो में आकर उन्होंने उसके परिवार
के लोगो की मौजूदगी में उसके साथ एग्रीमेंट कर लिया।
तब से लेकर वह कई बार पैसे
लेता रहा। जिसके चलते वह उनसे करीब 1 करोड़ रूपएं ले गया। तब उनका अप्रैल 2020 में जमीन की
रजिस्ट्री करवाने की डील तय हुई। लेकिन उसने कोरोना का बहाना बनाकर रजिस्ट्री न
करवाकर पूरी पेमेंट का एग्रीमेंट करवा दिया। तब उन्होंने दोबारा उन्हें रजिस्ट्री
के लिए अगस्त 2020 का समय दिया। लेकिन बार बार वह रजिस्ट्री करवाने को लेकर टाल
मटोल करता रहा।
अब जब वह उन्हें रजिस्ट्री करवाने की बात कहते है तो वह उन्हें
धमकाता है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों
के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें
और भी हैं...