जठलाना मार्ग पर सडक़ किनारे खड़े बिजली के दो पोल रात्रि के समय किसी वाहन की टक्कर लगने से टूट गएं. गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
-सडक़ निर्माण में भी आड़े आ रहे है बिजली के पोल
सडक़ किनारे खड़े बिजली के पोल जठलाना रादौर मार्ग के निर्माण कार्य में भी आड़े आ रहे है। जिस कारण एक साइड का कार्य भी रूका हुआ है। पीडब्लयूड़ी विभाग की ओर से जल्दबाजी में सडक़ निर्माण कार्य तो शुरू करवा दिया गया लेकिन सडक़ किनारे खड़े बिजली के पोल शिफ्ट नहीं करवाएं गएं। अब यही पोल हादसों को दावत दे रहे है।जठलाना मार्ग पर दर्जनों पोल सडक़ किनारे खड़े हुए है। जिनसे कई
बार इस प्रकार के हादसे हो चुके है। सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने से पहले भी लोग
इन पोल को शिफ्ट करने की मांग बिजली निगम व पीडब्लयूडी विभाग से कर चुके है। लेकिन
अभी तक दोनो की विभाग ने इस पर कार्रवाई नहीं की। जिस कारण अब बिजली के पोल टूटने
का सिलसिला शुरू हो चुका है। सडक़ में आड़े आ रहे यह पोल कभी भी किसी बड़े हादसे का
कारण भी बन सकते है।