Superintendent of Police, Kamaldeep Goyal
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बरती जा रही है सख्ती
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीमें इन दिनों दिन-रात होटल बैंक्विट हॉल व पैलेस की चेकिंग कर रही है. संचालकों को पूर्व में ही मीटिंग कर समझा दिया गया था कि जो भी कार्यक्रम होगा वह नियमों के हिसाब से होगा.
BY:
Rahul Sahajwani
![]() |
Superintendent of Police, Kamaldeep Goyal |
City
Life Haryana।यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि
कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना कराने के लिए
जिला पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीमें
इन दिनों दिन-रात होटल बैंक्विट हॉल व पैलेस की चेकिंग कर रही है। संचालकों को
पूर्व में ही मीटिंग कर समझा दिया गया था कि जो भी कार्यक्रम होगा वह नियमों के
हिसाब से होगा। जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नियमों की पालना को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस और स्पेशल
टीमें सख्ती बरते हुए है।
रात
प्रबंधक थाना शहर जगाधरी सुभाष चंद्र टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जब वे बस स्टैंड
जगाधरी से मटका चौक जगाधरी की तरफ जा रहे थे तो करीब 10:30 बजे देखा कि कान्हा पैलेस मैं एक कार्यक्रम
हो रहा है। जब थाना प्रबंधक और उनकी टीम जांच करने पहुंची तो देखा कि यहां पर
सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इसी के चलते शहर जगाधरी पुलिस ने पैलेस
के मालिक रविंद्र कुमार पुत्र रामप्रकाश वाशी सेक्टर 17 हुडा जगाधरी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस
को देख कर पैलेस का मालिक मौके से खिसक गया।
पुलिस
प्रवक्ता ने बताया पहले संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा- 269,270,188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि नियमों की
अवहेलना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। स्पेशल टीम
शादी के कार्यक्रम को कभी भी चेक कर सकती हैं। नियम के मुताबिक हॉल के अंदर 50 व्यक्ति और बाहर 200 होने
चाहिए। जो भी कोई कार्यक्रम कर रहा है उसे एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।
अनुमति में जिन लोगों का नाम है वही लोग मौके पर होने चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार
थाना शहर जगाधरी पुलिस ने बुढिया चौक से आरोपी पारस पुत्र शैलेंद्र सिंह वासी
धर्मपुरा कॉलोनी जगाधरी को रात्रि के समय बिना कारण, बिना मास्क लगाए घूमते हुए को काबू किया। रात्रि के समय कर्फ्यू लगा
हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय बिना कारण घर से निकले पर सरकार ने पाबंदी
लगाई हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर जगाधरी में आईपीसी की धारा
188 वा डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई
शुरू की।
थाना सदर
जगाधरी ने गांव भाटोली से थाना छप्पर वासी प्रताप सिंह पुत्र जसपाल सिंह को रात्रि
कर्फ्यू के दौरान बिना कारण घर से निकलने पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
खबरें और भी हैं...