Kurukshetra- सैशन जज सहित 160 अधिवक्ताओं ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
city life haryanaApril 04, 2021
0
कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण
अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिला बार एसोसिऐशन के सहयोग से कोर्ट परिसर के
सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
City
Life Haryana।कुरुक्षेत्र:कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण
अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिला बार एसोसिऐशन के सहयोग से कोर्ट परिसर के
सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा, जिला बार एसोसिऐशन
के प्रधान गुरतेज सिंह शेखों सहित 160 अधिवक्ताओं ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया।
जिला बार एसोसिऐशन के प्रधान गुरतेज सिंह
शेखों ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन टीका बिना किसी डर से सभी लोगों का लगवाना चाहिए।
इस मौके पर उपप्रधान परमजीत सैनी, महासचिव साधु राम शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अखिल
वर्मा, चौधरी सुल्तान सिंह, पूर्व प्रधान अशोक भारद्वाज, वीरेंद्र गर्ग, जगरूप सिंह, मनोज वशिष्ठ, जय गुप्ता, बलदेव कल्याण, सुभाष शर्मा, सुखदेव सिंह, जेएस नरवी, राजीव गुप्ता, सुरजीत पलवल, रूप चंद सैनी, अमित बंसल, पृथ्वी सिंह बताना, बीरबल, कर्मवीर सिंह, विशाल मैदान, सदैव रोडान, सुदेश कौशिक, राज सिंह, मंजू कौशिक, अनिता सैनी, मनीराम सैनी, प्रमोद शर्मा आदि
उपस्थित थे।