35 गांवों के लाखों लोगों की 50 साल पुरानी मांग को सरकार ने किया पूरा
14 करोड़ की लागत से गांव हरिगढ़ भौरख व जंधेड़ी के बीच मारकंडा पर बनेगा पुल
पंजाब को जाने का खुलेगा वैकल्पिक मार्ग
सरकार ने पूरा किया अपना वायदा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी पुल बनाने की घोषणा
किसानों की खुशहाली के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा पुल
खेलमंत्री संदीप सिंह के निर्देशों के उपरांत एडीसी प्रीति और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गांव हरिगढ़ भौरख के उस स्थल का निरीक्षण किया जहां पर मारकंडा के उपर से पुल का निर्माण किया जाना है। यहां पर एडीसी प्रीति ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविन्द्र सिंह और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से परियोजना के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। इतना ही नहीं एडीसी ने सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से परियोजना को अमलीजामा पहनाने के आदेश भी दिए है और परियोजना को पूरा करने की रुपरेखा को भी तलब किया है।
इस परियोजना को लेकर गांव हरिगढ़ भौरख व आसपास के करीब 35 गांवों के लाखों लोग मारकंडा नदी पर पुल का निर्माण करने की मांग पिछले 50 सालों से कर रहे है। इन लोगों की मांग और जरुरत को देखते हुए चुनावों के समय भाजपा प्रत्याशियों ने चुनावी वायदा भी किया। इस चुनावी वायदे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2017 में लोगों की मांग को पूरा करने के लिए पुल का निर्माण करने की घोषणा भी की थी।
खेलमंत्री संदीप सिंह बताते है कि मारकंडा एक पवित्र नदी है और इस नदी के पास हरिगढ़ भौरख, पटेलनगर, जोधपुर, नैंसी, मलिकपुर,टिकरी तंगौली, बालापुर, मडाडो और जंधेड़ी गांव के साथ-साथ इस मार्ग से कुरुक्षेत्र-अम्बाला जिलों के 35 गांव जुड़ेंगे और पुल का निर्माण होने से यह पंजाब जाने का एक वैकल्पिक मार्ग भी बनेगा और हरियाणा-पंजाब को एक दूसरे के साथ जोडऩे का काम करेगा। इस मार्ग के बनने के बाद पंचायती जमीनों के साथ-साथ किसानों के खेत खलिहानों तक पहुंचने में भी आसानी होगी और आर्थिक रुप से भी किसानों और लोगों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र
के लोगों को पिहोवा जाने के लिए 15 किलोमीटर दूर घूमकर सफर तय करना पड़ रहा है। इस पूल का
निर्माण होने के बाद तकरीबन 12 किलोमीटर का सफर भी कम हो जाएगा। इस पल के निर्माण से इस
क्षेत्र के छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा क्षेत्र के लोगों को आपात स्वास्थ्य
सुविधा मिलने में बहुत आसानी होगी। मारकंडा पुल निर्माण परियोजना के जल्द शुरू होने के खबर से पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री
मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से ही लोगों की 50 साल पुरानी मांग
को अब पूरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वे चुनाव में किए हर वायदे को पूरा कर
जन कसौटी पर खरा उतरेंगे।उन्होंने कहा ऋषि मार्कण्डेय जी की पावन पवित्र भूमि पर
होने वाला ऐतिहासिक विकास कार्य करवाना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है। इस पुल का
निर्माण सिंचाई विभाग की तरफ से किया जाएगा और इस पर तकरीबन 14 करोड़ रुपए की
राशि भी खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पिहोवा हल्के के
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है।
सरकार का प्रयास है कि गांव में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके और उनको गांव में ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में म्हारा गांव-जगमग गांव के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। अब सडक़ों और गलियों का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही जल जीवन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है और ग्रामीणों क्षेत्र के सभी लोगों के घर नल से पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जा रहा है।
इस मौके पर जिला सह मीडिया प्रभारी अक्षय नंदा, मोहित शर्मा, बबलू काजल, विनोद सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद थे।